Jabalpur News: गोसलपुर के मोनू का अधजला शव मिला कार में, पुलिस ने शिनाख्त होते ही शुरू की जांच

Jabalpur News: Gosalpur's Monu's half-burnt body found in the car, police started investigation as soon as he was identified

Jabalpur News: गोसलपुर के मोनू का अधजला शव मिला कार में, पुलिस ने शिनाख्त होते ही शुरू की जांच

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। शहडोल हाइवे से करीब 50 मीटर अंदर 18-19 अप्रैल की रात एक कार में आग लपटों में घिरी मिली थी। आग पर काबू पाने में दो घण्टे लग गये। जिसके बाद तलाश करने पर कार की डिक्की में एक अधजला हुआ शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान अब मोनू सिंह पिता रणवीर सिंह 40 वर्ष गोसलपुर जिला जबलपुर के रूप में हुई। जैसे ही मृतक के परिजनों को जानकारी लगी सभी स्तब्ध रह गए।

जानकारी के मुताबिक पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी-शहडोल के बीच पूरी तरह जली हुई हालत में कार मिली थी, इस कार के पीछे सन्दिग्ध परिस्थितियों में एक इंसानी शव मिला था, जो पूरी तरह जला हुआ था। मृतक के शरीर में एक जला हुआ बेल्ट मिला था। जिससे प्राथमिक रूप से यह अंदाज़ा लगाया गया कि शव किसी पुरुष है।

गहन पड़ताल के बाद मृतक की पहचान मोनू सिंह पिता रणवीर सिंह 40 वर्ष वार्ड 16 गोसलपुर जिला जबलपुर के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि कार मालिक संस्कार सिंह के बताए अनुसार उसके जीजा कार चलाते थे, जो जबलपुर के गोसलपुर निवासी थे और अनूपपुर में रहकर कोयला से जुड़ा कारोबार करते थे।

शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जबलपुर से परिजनों को बुलाया था। इस सनसनीखेज वारदात के प्रकाश में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक डॉक्टर्स टीम सूक्ष्मता से सबूत जुटाने में जुटी है। वहीं घटनास्थल के बारे में पुलिस टोल प्लाजा सहित हाइवे के किनारे में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी एकत्रित कर सुराग खंगालने जा रहे हैं।